
Network Today
Kanpur High Alert Section 144 Imposed: कानपुर में भड़की हिंसा के बाद जुमे की आज पहली नमाज (Namaz) है. ऐसे प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. कानपुर (Kanpur) में धारा 144 लगा दी गई है. कानपुर समेत कई शहरों में जवान पैनी नजर रख रहे हैं. जुलूस निकालने और भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध रहेगा. ड्रोन कैमरों (Drone Cameras) के जरिए मुस्लिम बहुल इलाकों की निगरानी रखी जा रही है. जुमे की नमाज से पहले कल पुलिस से सीनियर अधिकारियों ने उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया जहां 3 जून को हिंसा हुई थी.

जुमे को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज को देखते हुए कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. संदिग्ध मैसेज वायरल होने की खबर के बाद मुरादाबाद की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर है. इसके साथ ही सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. कानपुर, मुरादाबाद के अलावा कई दूसरे जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर
मुरादाबाद, मुगलसराय, मेरठ, बिजनौर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर में भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए है. फ्लैग मार्च (Flag March) के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. कानपुर (Kanpur Violence) में बीते जुमे को जो कुछ हुआ वो दाग दोबारा न लगने पाए, इसको लेकर यूपी पुलिस (UP Police) पूरी तरह से सतर्क है. आरोप लगा था कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ टिप्पणी के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी.