
Network Today
कानपुर में पिछले 48 घंटे से हमराज व आसपास के पांच कॉम्प्लेक्स में लगी आग की तपिश केंद्र सरकार तक पहुंच गई है। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पूरी जानकारी मांगी गई है। इस बीच प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की ओर से भी व्यापारियों के नुकसान की रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन से देने को कहा है।वित्तमंत्री से लखनऊ में मिलने के बाद शहर आए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों से मुलाकाती की। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है। वित्त मंत्री ने इसका पूरा ब्योरा मांगा है। संदीप बंसल ने यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर व्यापारियों की हर संभव सहायता की बात कही। बताया कि वे रविवार को वित्तमंत्री से मिलकर यहां के हालात की जानकारी देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से समय लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय से इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। साथ में व्यापारियों की पूरी मदद के निर्देश भी दिए हैं।
