Trending

Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अड़े तौकीर रजा, बरेली में बड़ा प्रदर्शन; जुटे हजारों मुस्लिम

सीएम योगी की प्रशंसा की, कहा- मुख्यमंत्री राजधर्म का कर रहे पालन

 

पैगंबर इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ रविवार को इस्लामिक ग्राउंड में आयोजित यौमे दुरूद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मौलाना तौकीर रजा और तमाम उलेमा ने दुरुद शरीफ पढ़ा। आवाम से अपील कि पैगंबर इस्लाम की शान में मोहब्बत का नजराना पेश करें। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ। ये कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चला।

Network Today

Nupur Sharma Arrest: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ देश के कई इलाकों में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. मांग को लेकर रविवार (19 जून) को तौकीर रजा की अध्यक्षता में हजारों मुस्लिम बरेली के इस्लामिया मैदान में जुटे. प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया  नुपुर की गिरफ्तारी पर अड़े मौलाना, सीएम योगी की प्रशंसा की, कहा- मुख्यमंत्री राजधर्म का कर रहे पालन।

तौकीर रजा की अगुवाई में प्रदर्शन

तौकीर रजा ने इस विवाद के सामने आते ही नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग रखी थी. जिसे लेकर उन्होंने रविवार को इस्लामिया मैदान में लोगों से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. पूरे घटनाक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इस्लामिया मैदान से पत्थर हटवाए थे. इस्लामिया मैदान में बिखरे पड़े पत्थरों की निगम की टीम ने सफाई करवाई थी.

भारी पुलिस बल की तैनाती

प्रशासन को अंदेशा था कि भीड़ का सहारा लेकर असामाजिक तत्व गलत हरकत कर सकते हैं. प्रशासन इन असामाजिक तत्वों को कोई मौका नहीं देना चाहता. मैदान में भीड़ जुटने के साथ वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

तौकीर रजा ने दी थी चेतावनी

मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को कहा था कि वह दिखाएंगे और साबित करेंगे कि पैगंबर के अपमान को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि विरोध में महिलाओं को नहीं बुलाया जाएगा. वे सभी कानून-व्यवस्था का भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button