
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। केन्द्रीय विद्यालय इफ्को आंवला बरेली में आयोजित टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता में कानपुर की बेटी अवंतिका कुशवाहा ने पांचवे स्थान पर पहुंचकर अपने परिवार एवं केन्द्रीय विद्यालय ओईएफ शुक्लागंज कानपुर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आयीं छात्राओं ने भाग लिया। कानपुर शुक्लागंज केन्द्रीय विद्यालय ओईएफ में पढ़ने वाली सातवीं की छात्रा अवंतिका कुशवाहा ने प्रदेश लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में स्थान पाकर उसने अपने समाज एवं विद्यालय का नाम आगे बढ़ाया। अवंतिका कहना है कि मेरी तमंना है कि वह प्रदेश से उपर उठकर और उंचाइयों पर पहुंचे। उसक प्रदर्शन एक अच्छे खिलाड़ी के रूप हो।