Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 296 किमी लंबे, बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे का उद्धाटन

आज:कानपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे,सड़क मार्ग भी किया गया तैयार

Network today

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे का उद्धाटन

296 किमी लंबे एक्‍सप्रेस वे से चित्रकूट से दिल्‍ली का सफर सिर्फ 6 घंटे में

जनसभा में 1 लाख से ज्‍यादा लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) सुविधाओं के साथ उद्घाटन के लिए तैयार है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जालौन आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात प्रदेशवासियों को सौपेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अब देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे देने वाला राज्य बन गया है। बुंदेलखंड की उम्मीदों को परवान चढ़ाने वाली यह 4 लेन रोड चित्रकूट (एनएच-35), बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरेगी। इटावा में एक्सप्रेसवे कुदरैल के पास यह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से मिल जाएगी।

इस पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 सीओ और 128 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इनमें सेना और पुलिस के जवान हैं। साथ ही 12 इनोवा गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं, जो 24 घंटे एक्सप्रेस वे में फर्राटा भरते हुए यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखेंगी।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जालौन में कई जिलों की फोर्स को तैनात किया गया है। लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी और 50 टीमें पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी। वहीं जनसभा स्थल पर एसपीजी भी अपना डेरा डाले हुए हैं। जालौन के कैथरी गांव में एसपीजी और पुलिसकर्मियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया गया और ये भी प्लान तैयार किया गया कि अगर बारिश हुई तो पीएम को सड़क मार्ग से जालौन आएंगे।

पीएम के आगमन की तैयारी पूरी

जालौन के कैथेरी गांव में पीएम मोदी की विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसमें वह एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। लोगों के बैठने के लिए 104 ब्लॉक बनाए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से फुलप्रूफ इंतजाम किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button