
Network Today
- गुरुद्वारा कार्ते परवान की घटना
- तालिबान और ISIS के बीच गोलीबारी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। बताया जाता है कि गुरुदारा करते परवान पर शनिवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8.30 बजे आतंकियों ने गुरुद्वारे पर हमला किया। आतंकियों ने गुरुद्वारे के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में तीन तालिबान सैनिकों के घायल होने की भी खबर है।
अभी भी 4-5 लोग लापता
काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर तलविंदर सिंह चावला ने घटनास्थल के बाहर से आजतक को ताजा हाल बताया है. चावला ने बताया कि अभी भी आतंकी गुरुद्वारा के अंदर हैं. तीन-चार घंटे से हमारे 4 से 5 लोग अभी भी मिसिंग हैं. अंदर से 2 से 3 लोग निकाले गए हैं. इन सभी को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
आईएसआईएस खुरासान पर शक
इस हमले के पीछे आईएसआईएस खुरासान पर शक हो रहा है।बताया जा रहा है कि पूरे गुरुद्वारा परिसर में आग लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे में सुबह प्रार्थना के लिए 25 से 30 अफगान हिंदू और सिख प्रार्थना के लिए मौजूद थे। जेसे ही हमलावर परिसर में दाखिल हुए और फायरिंग करने लगे तो करीब 10 से 15 लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे। जबकि बाकी लोग गुरुद्वारे के अंदर ही फंस गए। गुरुद्वारा के सुरक्षा गार्ड की हमले में मौत हो गई।
Explosions heard in Karte Parwan area of Kabul city. Details about the nature and casualties of this incident are not yet known: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) June 18, 2022
भारत ने गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की
भारत की ओर से गुरुद्वारा करते परवान की कड़ी निंदा की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम घटना पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
We are deeply concerned about the reports emanating from Kabul about an attack on a sacred Gurudwara in that city. We are closely monitoring the situation and waiting for further details on the unfolding developments: Ministry of External Affairs (MEA) pic.twitter.com/EcsGJ9Athy
— ANI (@ANI) June 18, 2022