
उतर प्रदेश: कानपुर में दागियों की सूची बनकर तैयार! इसमे वकील, पत्रकार और पुलिसकर्मी हैं शामिल, हो सकती है गैंगस्टर की कार्रवाई
Network Today
11 अगस्त 2023
Kanpur Crime: रिपोर्ट के अनुसार 171 अधिवक्ताओं में 71 के खिलाफ रिपोर्ट पूर्वी जोन के चकेरी थाने में दर्ज है। इनके खिलाफ चार या उससे अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 90 में 39 पुलिसकर्मियों पर एक से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।
कानपुर कमिश्नरी पुलिस ने जिले के दागी अधिवक्ताओं, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली है। इनमें 171 अधिवक्ता, 90 पुलिसकर्मी और 51 पत्रकार शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों की समीक्षा भी की जा रही है।
अगर इनपर आरोप गंभीर हुए तो इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शहर के चारों जोन के थानेदारों को दागी अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मी और पत्रकारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय में एंटी ब्लैकमेलिंग और भूमाफिया सेल का गठन भी किया था।
शहर के सभी थानेदारों ने बुधवार को रिपोर्ट सौंप दी है। इनके खिलाफ जमीन कब्जाने, ब्लैकमेल करने, अपहरण, हत्या मारपीट, धमकी देने समेत अन्य मामले दर्ज हैं। जिन पर चार से अधिक मामले दर्ज हैं। उनपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। अगर इनके पास शस्त्र लाइसेंस हैं, तो निरस्त किए जाएंगे।
आपको बतादे की पूर्वी जोन में अधिवक्ता, साउथ जोन में पत्रकारों पर सबसे अधिक मुकदमे है
रिपोर्ट के अनुसार 171 अधिवक्ताओं में 71 के खिलाफ रिपोर्ट पूर्वी जोन के चकेरी थाने में दर्ज है। इनके खिलाफ चार या उससे अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 90 में 39 पुलिसकर्मियों पर एक से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। ऐसे ही 51 पत्रकारों में 25 के खिलाफ साउथ में रिपोर्ट दर्ज हैं।
दागी अधिवक्ताओं, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है। इनके ऊपर दर्ज मुकदमों की समीक्षा की जा रही है। आरोप गंभीर पाए गए, तो गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। –आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर