
फोटो केप्शन – कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के लोग मोतीझील स्थित राजीव वाटिका में भारतरत्न राजीव गांधी के 27 वें निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि सभा करते।
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी के 27 वें निर्वाण दिवस पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी मोतीझील स्थित राजीव वाटिका मे स्थापित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने राजीव गांधी को देश का महानतम राष्ट्रभक्त, युगपुरुष बताते हुये कहा कि राजीव गांधी ने न केवल युवाशक्ति की सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराके उन्हे 21 वीं शताब्दी के लिए प्रौद्योगिक उन्नयन से सम्बद्ध कर कम्प्यूटर एवं मोबाइल क्रान्ति से जोड़ने का गुरुतरु कार्य ही नही किया था बल्कि शासन सत्ता को लोकहितकारी बनाने के लिए 73 वें व 74 वें संविधान संशोधन की परिकल्पना का श्रृजन कर ग्राम पंचायतो के साथ नगरीय निकायो मे महिलाओ, पिछड़ो व दलित वर्ग को भी श्रृजनात्मक भागेदारी का भी मार्ग प्रशस्त किया था। राजीव गांधी की देश व समाज की सर्वोत्तमुखी प्रगति की सोच आज भी प्रासंगिक है, जिसे अपनाकर देश को सामृद्धिशाली दिशा की ओर अग्रसर किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी अपने सम्बोधन मे राजीव गांधी को विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न कर्मयोगी बताते हुये कहा कि राजीव गांधी की त्याग तपस्या एवं देश के प्रति आगाध समर्पण ने न केवल उन्हे दूरदर्शी महानायक बनाया बल्कि देश की सुरक्षात्मक एकता और अखंण्डता के लिए अपने प्राणो तक का उत्सर्ग करना बेमिशाल व अनुकरणीय है जिसे देश सदैव याद करता रहेगा।
कार्यक्रम का संयोजन कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ल बेबी ने तथा सभा संचालन शंकर दत्त मिश्र ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अनिल शर्मा, राजाराम पाल, भूधर नारायन मिश्र, डा0 शैलेन्द्र दीक्षित, पवन गुप्ता, अशोक धानविक, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, राजकुमार शुक्ल, सुबोध बाजपेयी, ममता तिवारी, सरिता सेंगर , रीता सिंह, ऊषारानी कोरी, नमिता कनौजिया, स0 अमनदीप सिंह, नरेश त्रिपाठी, नरेन्द्र सेंगर, अनूप श्रीवास्तव, गुलाब सिंह कोरी, चन्द्रमणि मिश्र, सतीश दीक्षित, स0 करमवीर सिंह, कृष्णकान्त अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, रवीन्द्र शुक्ल, सोनू शुक्ला , सीकू निगम, संजय दीक्षित, शहजाद सिद्दीकी, अखिलेश त्रिपाठी, सियाराम पाल, अनूप शर्मा, मेवालाल कठेरिया, विजय त्रिवेदी बाबा, लल्लन अवस्थी, धीरज चैहान, निर्मल गुप्ता, मो.0 आसिफ, दउवा गुप्ता, जफर अली लखनवी, संतोष मिश्रा, भूपेन्द्र भदौरिया, काजी अजीजउल्ला, दीपक धवन, बन्टू बाजपेयी, हीरालाल विश्वकर्मा, संजीव त्रिपाठी, महेश विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा व बिपिन तिवारी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये राजीव गांधी को अपने श्रृद्धसुमन समर्पित किये।