
Network Today
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान की सरकार ने राजनयिक पासपोर्ट जारी कर दिया है। देश में मची उथल-पुथल के बीच अब माना जा रहा है कि नवाज तीन साल बाद वापसी कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से मिले क्लीयरेंस के बाद उन्हें यह पासपोर्ट जारी किया गया है। साल 2018 में जब इमरान खान देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप में नवाज को गिरफ्तार किया गया था। साल 2019 में नवाज इलाज के लिए लंदन गए थे और तब से वहीं रहे रहे हैं।