
NetworkToday
जी पी अवस्थी
कानपुर। भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर आउटर में नियुक्त 09 उप निरीक्षको का निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर रिजर्व पुलिस लाइन में स्टार लगाकर अलंकृत किया गया।
उन्हें मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गयी। निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, कानपुर आउटर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।