
Network Today
लम्भुआ में वाराणसी हाईवे पर कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें वाराणसी के डीपीआरओ समेत तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग लखनऊ हाई कोर्ट जा रहे थे। घायलों को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।
विभागीय मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे थे उच्च न्यायालय
हादसा गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। वाराणसी के जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र पांडेय, सफाई कर्मी बृजेश कुमार पांडेय व चालक अशोक कुमार के साथ उच्च न्यायालय में विभागीय मुकदमे की पैरवी करने जा रहे थे।
पिकअप की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार
इनकी कार जैसे ही मदनपुर बाजार के पास पहुंची, उसी वक्त पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में भिड़ गई। इस कारण उक्त तीनों लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी को कार से निकाल कर स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।