
Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर।कल शुक्रवार को होने वाली जुमा की नमाज को शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने और शहर में अमन चैन कायम करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया ।
हर कदम सुरक्षा और विश्वास का लक्ष्य लेकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी विशाख जी, सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, अर्ध सैनिक बल, आर एएफ, घुड़सवार पुलिस, पीएसी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने कई मुस्लिम एरिया में फ्लैग मार्च किया।
थाना बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, अनवरगंज में आने वाली सद्भावना चौकी, यतीम खाना, तलाक महल, रूपम, तिकोनिया पुरवा, दलेलपुरवा, हलीम कालेज चौराहा, दादा मियां, मछली तिराहा तक फ्लैग मार्च कर शहर में शांति व सुरक्षा का एहसास कराया।