
Network Today
–केओए की बैठक में साउंड वाले कैमरे लगाने का दिया सुझाव
कानपुर । तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच होने वाले उपद्रव को रोकने के लिए जारी हुए हॉट लाइन नंबर आपको बता दें कि कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन के की ओर से आयोजित बैठक में सयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने ‘हॉट लाइन नंबर ‘ के संबंध में ये बात कही तिलक नगर स्थित विजय विला होटल में हुई बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने

अस्पतालों के प्रबंध से कहा कि परिसर में साउंड वाले कैमरे लगाएं और आईटी पुलिस से साझा करें इससे पुलिस को भी घटनाओं की जानकारी मिलती रहेगी।
इस दौरान केओए के अध्यक्ष डॉ एके अग्रवाल और डॉ एस के मिश्रा ने उन्हें चिकित्सकों की चिंताओं से अवगत कराया बैठक में संयुक्त निदेशक मेडिकोलीगल सेल डॉक्टर गयासुद्दीन खान डॉक्टर अजीत कुमार डॉ चंदन कुमार ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में डॉ शिवा कांत मिश्रा,डॉ सुमन पांडेय, डॉ एएस प्रसाद, डॉ संजय रस्तोगी मौजूद थे।