
Network Today
Updated on : 2023-01-01 19:32:50
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान से राइफल छीन कर फरार हो गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान से राइफल छीन कर फरार हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज दोपहर पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान से संदिग्ध आतंकवादी राइफल छीन कर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, “आतंकवादी ने गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवान से राइफल छीन ली। इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है।”संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू किया गया है।