
Network Today
कानपुर।वर्ल्ड साइकिल डे की रैली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडुनगर कानपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वर्ल्ड साइकिल दिवस रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ प्राचार्य इंजी.के० एम०सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। और कैडिट्स को फिट रहने के लिए कई टिप्स बताये उन्होंने कहा फीट रहने के लिए रोज साइकिलिंग करना अतिआवश्यक ‘है ।
एनसीसी आफिसर लेफ्टी. अमरनाथ ने रैली का संचालन किया और कैडिट्स को बताया कि साइकिल चलाने से हमारे का शारीरिक विकास होता है और बहुत सी बीमारियां नहीं होती और पेट्रोल डीकि आप निर्भरता भी समाप्त हो जाती है।
वही उक्त दिवस पर कैडेटो ने भी अपने-2 विचार व्यक्त किये / उप प्रधानचार्य एस. बी. चौहान
उप प्रधानाचार्य श्रीमती मीना चौबे, कैडेट सिनियर अण्डर ऑफिसर अतुल यादव, मोहिनी, तृप्ति मिश्रा रिया सविता, विक्की आदि कैडेट्स ने भाग लिया।