
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इस दौरे पर प्रधानमंत्री काशी पर सौगातों की बौछार करने वाले हैं. इन्हीं सौगातों में से एक है अक्षय पात्र किचन. वाराणसी में तैयार किए गए इस विशालकाय किचन में एक लाख बच्चों के लिए मिड डे मिल तैयार किया जाएगा. अक्षय पात्र किचन में कई आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. इस किचन में लगी रोटियां बनाने की मशीन से केवल एक घंटे में 40 हजार रोटियां तैयार हो जाएंगी.
15 हजार वर्ग मीटर में बनाए गए अक्षय पात्र के किचन को बनाने में 24 करोड़ रुपये की लागत आई है. किचन में रोटियां बनाने की मशीन है. इसमें ऑटोमेटिक तरीके से आटा भी गूंथा जा सकेगा. इस किचन में कड़ाही सबसे बड़ी मशीन है जो एक बार में 1600 लीटर दाल तैयार करेगी. बता दें कि 8 जुलाई को 25 हजार बच्चों के लिए खाना बनाने से अक्षय पात्र किचन की शुरुआत होगी. 6 महीने बाद एक लाख बच्चों का खाना बनेगा.
अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत दास ने बताया कि पहले चरण में सेवापुरी के स्कूलों में खाना पहुंचाया जाएगा. इस ब्लॉक में 143 स्कूल हैं जिनमें 124 परिषदीय और 19 एडेड हैं.
पीएम मोदी दुर्गा कुंड में बने थीम पार्क (राजकीय व्रत एवं अशक्त महिला तथा शिशु ग्रह) का भी लोकार्पण करेंगे. इसमें दादी (निराश्रित माताएं) की लोरियां और पोतों की किलकारियां गूंजेगी. थीम पार्क के लोकार्पण की खबर के बाद यहां की निराश्रित महिलाएं (दादी मां) बहुत खुश हैं और इंतजार कर रही हैं कि कब यहां बच्चे आएंगे और वे उन्हें लोरियां सुनाएंगी.
निराश्रित महिलाओं ने आजतक से बातचीत करते हुए लोरियां भी सुनाई. उन्होंने कहा कि वह बच्चों को अच्छे संस्कार देंगी, जिससे वह कभी अपने बड़ों को नहीं छोड़ेंगे और किसी को वृद्धा आश्रम में रहना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले बच्चे हमें हमारे अतीत की याद दिलाएंगे. हम सभी बच्चों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.