
Network Today
पीपीएन कॉलेज में 55 बटालियन के एन सी सी कैडिट्स ने योग के प्रति लोगो को जागरूक किया
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप द्वारा पीपीएन कॉलेज और बटालियन के अधीन सभी शिक्षण संस्थाओं कानपुर नगर ,कानपुर देहात हमीरपुर और महोबा में मनाया गया इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव और योग का थीम ‘मानवता के लिए योग है’ अवसर पर 2 ऑफिसर1395एनसीसी कैडिट्स ,20 एएनओ, 17पी आई , 10 सिविल स्टाफ और 120 एनसीसी एलमुनि कैडिट्स अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया ।
वही शिक्षण संस्थाओं द्वारा योग सप्ताह भी मनाया गया जिसमें योग गुरुओं द्वारा क्रेडिट को योग का पूर्वाभ्यास 7 दिन के लिए करवाया गया सभी कैडेट्स अवसर जवानों ने इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज में योग के प्रति लगाव वह योग से होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई और अधिक से अधिक लोगों को दैनिक तौर पर योग को अपनाने के लिए जागृत किया
वहीं छात्र और छात्राओं को योग के लिए सार्टिफिकेट भी दिएगए। योगदिवस पर रविंद्र पोरवाल योगा अध्यापक और योगा चार द्वारा योग सभी को योग करवाया गया ।
इस अवसर पर पीपीएन कॉलेज के प्राचार्य/ प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह कर्नल एसके कौशिक सूबेदार मेजर अशोक कुमार एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह ए एन ओ टी आई और 137 गंगा टीए बटालियन के जेसीओ और एनसीसी और और 270 कैडेट्स द्वारा योगदान दिया गया।
योग दिवस पर कॉलेज के प्रिंसिपल अनूप सिंह, एनसीसी एडम कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुल्तान सिंह और कॉलेज के कई प्रोफेसर मौजूद थे।