
Network Today
कुत्ते की दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शुमार पिटबुल डॉग का इन दिनों बिहारीपुर में खौफ छाया हुआ है। नगर निगम की टीम डॉग पकड़ने तो गई को उसकी महंगी खुराक के बारे में सुनकर उल्टे पांव लौट गई।

कुत्ते की दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शुमार पिटबुल डॉग का इन दिनों बिहारीपुर में खौफ छाया हुआ है। एक व्यक्ति ने यह डॉग पाल रखा है। मोहल्ले वालों को इससे खतरा महसूस हुआ तो नगर निगम में शिकायत की। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉग पकड़ने तो गई मगर डॉग के मालिक से उसकी महंगी खुराक के बारे में सुनकर बिना पकड़े ही उल्टे पांव लौट गई।
बिहारीपुर के भूपेंद्र कुमार ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार से शिकायत की है। उनका आरोप है कि बिहारीपुर में उनके पड़ोसी ने पिटबुल प्रजाति डॉग पाल रखा है। यह डॉग खूंखार और खतरनाक है। जब इसे बाहर घुमाया जाता है तो इसके हमले का डर लोगों को है। यह बात आम है कि इस प्रजाति के डॉग को गुस्सा आ गया तो अपने मालिक तक को मार डालता है। ऐसी कई घटनाएं होने के बाद ही इस प्रजाति को प्रतिबंधित कर दिया गया था मगर फिर भी चोरी-छुपे लोग इसे पाल रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि बिहारीपुर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी गुजरते हैं। पिटबुल डॉग कभी हमला कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने बताया कि इस प्रजाति के डॉग को पालने के लिए अनुमति लेनी होती है। रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ता है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पिटबुल प्रजाति के डॉग को लेकर बिहारीपुर मोहल्ले से शिकायत आई है। इस संबंध में डॉग पालने वाले मालिक को नगर निगम में बुलाया गया है।