
Network Today
कानपुर यूपी के कानपुर में पिज्जा की तरह अब पूजा सामग्री भी 30 मिनट में घर पहुंचेगी। यह सुविधा कानपुर में शुरू हो गई है और जल्द ही गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर में शुरू होगी। शहर के एक युवा वरुण ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया है, जिसका नाम है ई-कारीगरी। यह स्टार्टअप वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह स्टार्टअप बाजार से करीब 30 फीसदी कम दाम में सामग्रियां घर पर उपलब्ध करा रहा है।
नौकरी नहीं भायी तो की शुरुआत
पनकी में रहने वाले वरुण ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। कोरोना काल में डिग्री पूरी होने से नौकरी तो मिली लेकिन अच्छा पैकेज नहीं मिला। इससे नाखुश वरुण नौकरी छोड़ घर चले आए। लॉकडाउन या बाजार खुलने के बाद भी अक्सर लोग पूजा सामग्री खरीदने के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान और एक बाजार से दूसरी बाजार तक भटकते थे। इसको देख वरुण ने स्टार्टअप शुरू किया। इसकी शुरुआत रक्षाबंधन से की।