Trending

पाकिस्तान में बिगड़े हालात… इस्लामाबाद में मेट्रो स्टेशन आग के हवाले, इमरान के राजधानी में घुसते ही सरकार ने रेड जोन में उतारी सेना

इस्लामाबाद के रेड जोन में इसलिए उतारी गई सेना

Network Today

Imran Khan Azadi march live updates : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan in Islamabad) का काफिला इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुका है। हजारों समर्थकों के साथ PTI चीफ डी-चौक की ओर बढ़ रहे। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने महत्वपूर्ण सरकारी जगहों और बिल्डिंग्स की सुरक्षा के मद्देनजर रेड जोन में सेना को तैनात किया है।

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने राजधानी की सड़कों पर जमकर बवाल काटा है। इस्लामाबाद में एक मेट्रो स्टेशन (Islamabad China Chowk Metro Station fire) को आग के हवाले कर दिया गया।


प्रदर्शनकारियों का बवाल… चाइना चौक मेट्रो स्टेशन को किया आग के हवाले

इमरान खान का लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुका है। हालांकि, उनके राजधानी में एंट्री से पहले हिंसा की आग भड़क गई। PTI कार्यकर्ताओं ने शहर में तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने डिवाइडर पर लगे पेड़ों को आग के हवाले कर दिया।

 

पुलिस के साथ झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में चाइना चौक मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी। इससे पहले एक ग्रुप ने बुरहान इंटरचेंज के पास आगजनी की घटना का अंजाम दिया था।

बिगड़े हालात तो सुरक्षाबलों ने बरसाए आंसू गैस के गोले

जंग का मैदान बने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हालात संभालने के लिए सुरक्षाबल लगातार जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी बरसाए। हालांकि, हालात काबू आते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सरकार ने इस्लामाबाद में रेड जोन की सुरक्षा के लिए सेना बुलाई है। रेड जोन वो इलाका है जहां पाकिस्तान सरकार से जुड़े विभाग, न्यायपालिका और विधायिका बिल्डिंग स्थित हैं।

रेड जोन में सेना की तैनाती का फैसला, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने किया ये ट्वीट

राजधानी इस्लामाबाद के रेड जोन में सेना की तैनाती का फैसला, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने जारी किया आदेश

इस्लामाबाद के रेड जोन में इसलिए उतारी गई सेना

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इस संबंध जारी अधिसूचना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत रेड जोन में सेना की तैनाती का फैसला लिया है। इससे पहले इमरान खान ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि प्रदर्शन मार्च को लेकर सरकार के साथ उनका समझौता हो गया है।


चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक हम इस्लामाबाद में रहेंगे, बोले इमरान

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह इस्लामाबाद में प्रदर्शन मार्च और धरने के कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे जब तक कि पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव का ऐलान नहीं हो जाता। इमरान खान ने इसको लेकर एक ट्वीट में कहा कि अफवाहें फैलाई गईं और जानबूझकर दुष्प्रचार किया गया कि एक समझौता हुआ है। बिल्कुल नहीं। एसेंबली भंग करने और चुनाव की तारीखों की घोषणा होने तक हम इस्लामाबाद में रहेंगे।

पाकिस्तान के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं की ओर से कई शहरों में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार शाम को कई इलाकों में इंटरनेट बाधित होने की सूचना मिली है। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने हालांकि, देशभर में इंटरनेट को बंद करने से इनकार किया है। PTA ने कहा कि प्राधिकरण उन क्षेत्रों में सेवा को बंद कर रही, जहां प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान पीटीए ने बयान जारी कर बताया कि उसने सरकार के अनुरोध पर पंजाब के 11 शहरों में इंटरनेट सेवा बंद किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button