
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी एमएचपीएल इंडिया की जम कर तारीफ़ की । उनकी क्वालिटी एवं तेज़ गति से प्रोजेक्ट ख़त्म करने की सराहना की।
संचालक कंपनी ट्रांस स्टेडिया अहमदाबाद के निदेशक प्रदीप कुमार ने द स्पोर्ट्स हब की सदस्यता ग्रहण करवायी। एवं गरीब बच्चों के लिए विधायक की को स्कीम का विवरण प्रस्तुत किया ।
द स्पोर्ट्स हब हर साल करेगा काफ़ी बच्चे राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार। आगामी गुजरात होने वाले नेशनल गेम्स के लिए भी थे स्पोर्ट्स हब भेजेगा बच्चे।
विगत में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की थी द स्पोर्ट्स हब की तारीफ़। कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी कर चुके हैं द स्पोर्ट्स हब की सराहना।
विधायक ने खेलों इंडिया एवं स्मार्ट सिटी की भी सराहना करके कहा द स्पोर्ट्स हब बनेगा कानपुर की शान।