
Network Today
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार की संपत्ति को लेकर एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद से पड़ोसी देश में बवाल मचा हुआ है। फैक्ट फोकस नाम की वेबसाइट ने बाजवा के करीबी और दूर के रिश्तेदारों की संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा जारी किया है। रिपोर्ट में किए गए दावे और आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। इसमें बताया गया कि महनूर साबिर नाम की युवती बाजवा के घर की बहू बनने से सिर्फ नौ दिन पहले अरबपति बन गई थी। सेना प्रमुख की पत्नी आयशा भी सवालों के घेरे में हैं जिनकी संपत्ति पिछले छह साल में कई गुना बढ़ी है। सेना प्रमुख की नियुक्त से पहले इनके सामने से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
जनरल बाजवा की पत्नी आयशा छह साल में अरबपति बन चुकी हैं। वह गुलबर्ग ग्रीन्स इस्लामाबाद और कराची में बड़े फार्महाउस, लाहौर में कई प्लॉट, डीएचए स्कीम में कमर्शियल प्लॉट और प्लाजा की मालकिन हैं।