Trending

पहली पाली में 85 केंद्रों पर हुई परीक्षा

कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)-2022 शनिवार को शहर में दो पालियों में हो रही है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 85 केंद्रों में दिन की दो पाली में होने वाली परीक्षा में 88 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक होगी। इससे पहले परीक्षार्थी जूझते हुए शहर के केंद्रों तक पहुंचे। कानपुर सेंट्रल और बस अड्डे पर भीषण भीड़ देखने को मिली है।

कानपुर शहर के 85 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम रहा। प्रत्येक तीन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी का जिम्मा दिया गया है। शहर में 15 और 16 अक्टूबर को शहर के 85 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है। दोनों दिन दो पाली में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर तीन से पांच बजे के मध्य परीक्षा होगी। परीक्षा में 1,76,256 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं।

ट्रेन और बस फुल
परीक्षा में करीब तीन सौ किमी दूर से अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में रेल व बस में धक्के खाने पड़े। रेल व बस फुल होने से पैर रखने तक की जगह नहीं बची। कानपुर सेंट्रल स्टेशन और और झकरकटी बस अड्‌डे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी केंद्रों तक पहुंचने की जल्दी में दिखे। शाम को एक बार फिर भीड़ उमड़ेगी।

केंद्रों पर दो घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देखकर एंट्री दी गई। त्रिस्तरीय सुरक्षा चेेकिंग से निकलकर अभ्यर्थी परेशान हुए। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारण यंत्रों का प्रयोग व परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन एवं आइटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है। इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर आए अभ्यर्थी सेंटर पर परेशान रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button