
Network Today
कानपुर। लगातार उमस और गर्मी से अभी 4 दिन निजात मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं मानसूनी बादल सक्रिय नहीं होने से बारिश रुक गई है ऐसे में बादलों के बीच पड़ने वाली धूप दिक्कत बढ़ा सकती है मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अगले 4 दिनों तक रहने की संभावना है इस बीच मंगलवार को हवा में नमी की मात्रा अधिकतम एक तिथि और न्यूनतम 59 प्रतिशत रिकॉर्ड दर से की गई है अधिकतम तापमान 1 दिन पहले की तरह 36. 8 डिग्री और न्यूनतम थोड़ा बढकर 28.4 डिग्री रहा।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉक्टर एसएन पांडे के अनुसार मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड व अन्य क्षेत्रों में बारिश वाले बादलों की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। जुलाई के आखिरी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।