
Network Today
कानपुर। कुलपति के खिलाफ मुकदमा होने के बाद अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्रबंधकों ने भी अनियमितता व वसूली का आरोप लगाते हुए आवाज उठाई है। कानपुर देहात स्थित श्रीराम प्रकाश पोरवाल महाविद्यालय के प्रबंधक डा. अनिल कुमार पोरवाल ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर शुल्क के नाम पर अतिरिक्त जमा कराए गए 64,350 रुपये वापस मांगे हैं। महाविद्यालयों के प्रबंधकों का आरोप है कि इसी तरह विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपये अतिरिक्त वसूले हैं।

प्रबंधक के मुताबिक शासन की ओर से सेमेस्टर परीक्षा शुल्क का निर्धारण पहले ही कर दिया गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्य मदों में खर्च दिखाते हुए 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क समेत 1300 रुपये लिए हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए कालेज संचालकों को पूरी फीस जमा करनी पड़ी लेकिन अब इसका विरोध शुरू हुआ है और कालेजों की ओर से विश्वविद्यालय में आवेदन किया जा रहा है।
आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड के छात्रों से प्रति सेमेस्टर 1300 रुपये और बीए, बीएससी व बीकाम के छात्र-छात्राओं से प्रति सेमेस्टर 1220 रुपये परीक्षा शुल्क लिया है, जो नियम विरुद्ध है। नए छात्र-छात्राओं से 300 रुपये पंजीकरण शुल्क भी लिया गया था लेकिन परीक्षा शुल्क में भी पंजीकरण शुल्क जोड़ दिया गया।