
Network Today
कानपुर: कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के अंडरग्राउंड काम ने तेजी पकड़ ली है। बड़ा चौराहा से नयागंज स्टेशन के बीच टनल बोरिंग मशीनें तेजी से काम कर रही हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन के डिजाइन फाइनल हो गया है। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार, डिजाइन ऐसा है कि मेट्रो स्टेशन से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकेगा। भविष्य में यात्रियों की सुविधा और मेन सिटी में ट्रैफिक लोड घटाने के लिहाज से यह डिजाइन अहम साबित होगी। नवंबर में डिजाइन पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
अब तक हुआ काम
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 9 किमी लंबा प्रायॉरिटी सेक्शन दिसंबर में शुरू हो चुका है। अब चुन्नीगंज से झकरकटी के बीच बनने वाले भूमिगत कॉरिडोर के लिए काम जारी है। कुछ महीनों पहले मेट्रो ने बड़ा चौराहा से दो टनल बोरिंग मशीनें लॉन्च की थीं। बड़ा चौराहे से नयागंज मेट्रो स्टेशन के बीच 990 मीटर की दूरी में एक मशीन 650 मीटर और दूसरी मशीन 250 मीटर से ज्यादा खुदाई पूरी कर चुकी है। झकरकटी के पास डी-वॉल बनाने का काम भी तेजी से जारी है।