
Network Today
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने कथित रूप से केवल इसलिए अपनी पति को तेजाब से झुलसा दिया क्योंकि उसने उससे देर रात घर आने की वजह पूछ ली थी. आरोप है कि पति के सवाल करने पर महिला ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. उसका गुस्सा इतना बढ़ा कि पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. हालांकि आरोपी महिला ने पति पर नशा और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. घटना के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसिड फेंके जाने के कारण डब्बू का पूरा चेहरा झुलस गया. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ कलेक्टरगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने डब्बू को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया.
उधर मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम गौतम ने बताया कि आरोपी पत्नी पूनम को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.