
Network Today
कानपुर नगर-प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल ने कर्नल आलोक नारायण, प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में पॉलीथिन विरोधी अभियान चलाया।
इस अभियान में फजलगंज और विजय नगर स्थित दुकानों और रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर 48 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक प्लेटें, ग्लास, पैकिंग के प्लास्टिक डब्बे और कैरीबैग जब्त किए। राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ द्वारा 40,000/- रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।
इस अभियान में सूबेदार अवधेश, लक्ष्मण सिंह, विरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र, हवलदार इंद्रजीत, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर, राम नरेश, राजेश, भूपेंद्र, धनंजय, जितेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।