
Network Today
सचिन तिवारी
कानपुर। भारत में भी नए साल की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं।
न्यू ईयर 2023 का स्वागत कानपुर गेंजेस क्लब में डीजे की धुन पर थिरके कनपुरिया जश्न में डूबा शहर कानपुर शहर में नए साल 2023 का जश्न धूमधाम से मनाया गया शहरियों ने फिल्मी गीतों पर डांस कर नए साल का स्वागत किया वहीं डीजे की धुन पर शहरी थिरकते नजर आए रात में 12:00 बजते ही सभी ने दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नया साल की बधाई दी वहीं रात 3:00 बजे तक शहर की सड़कों पर वाहन भी दौड़ते रहे ।

गेंजेस क्लब में डीजे तपस्वी के गानों पर जमकर धमाल मचा माल रोड स्थित होटल ग्रैंड गीत में पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया गया।
वहीं कानपुर क्लब में भी डांस पार्टी आयोजित की गई थी इसके अलावा स्टेटस क्लब समेत अन्य क्लबों बिठूर स्थित फार्म हाउस ओं रेस्टोरेंट्स में भी जमकर पार्टी हुई शहर की कई पोस्ट सोसाइटी के लाडू में भी नए साल का जश्न मनाया गया लोगों ने घरों में केक काटकर और व्यंजन बनाकर नए साल का स्वागत किया।
भारत में भी नए साल की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं। इस बीच सैलानी देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच कर नए साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती उन देशों में से हैं, जहां दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत होता है। इसके बाद अन्य देश इसकी खुमारी में डूबते जाते हैं।