
यूपी के कानपुर के सुप्रसिद्ध परमट स्थित आनंदेश्वर धाम में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ी हुई है. देर रात 2 बजे मंगला आरती के बाद से लगातार भक्तों का आना बना हुआ है।
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर. सावन के पहले सोमवार में देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. वहीं,कानपुर महानगर में भी देर रात से ही शिवालयों में भक्त हर हर महादेव के नारे लगाकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि कानपुर के सुप्रसिद्ध परमट स्थित आनंदेश्वर धाम में भी देर रात 2:00 बजे से मंगला आरती के बाद के भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए लाइनों में लगी हुई है. जबकि लोग दूर-दूर से बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
कानपुर महानगर में गंगा किनारे स्थित परमट आनंदेश्वर मंदिर पर सावन के सोमवार में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी पांच सोमवार यहां पर दर्शन करता है उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
विशेषकर सावन के सोमवार पर यहां पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. देर रात से ही कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. परमट मंदिर से ग्रीन पार्क तक रात से ही भक्त लाइन में लगे हुए हैं.