
Network Today
बता दें कि शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। श्रीकांत त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को बीजेपी से संबद्ध बताया है।

ऐसे में त्यागी को लेकर लोगों ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। ट्विटर पर मामला ट्रेंड होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मामले को संज्ञान में लिया।
त्यागी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार करने भी पहुंची लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी समेत 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा भी नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित महिला से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि 48 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस त्यागी को पकड़ लेगी। शर्मा ने यह भी साफ किया कि त्यागी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है।