
Network Today
इससे पहले 10 जून को भी मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने गंगा स्नान और बरेली में हिंदू पूजा के लिए लगने वाले चौबारी मेले के चलते स्थगित कर दिया था.
- बरेली में जुमे की नमाज के बाद सामूहिक विरोध का आह्वान
- विरोध-प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया गया
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा का विरोध थम नहीं रहा है. देशभर में हिंसक प्रदर्शनों के बीच जुमे की नमाज को लेकर यूपी में पुलिस सतर्क है. वहीं, एक बार फिर बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 जून को धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ये विरोध-प्रदर्शन जुमे की नमाज के बाद होगा. इसमें महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया है. खात बात ये है कि इस विरोध-प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए सरकार से दो हेलिकॉप्टर भेजे जा रहे हैं.
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख तौकीर रजा खान ने कहा है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 17 जून को बरेली में सामूहिक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से विरोध में शामिल होने की अपील की है. तौकीर रजा ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हों.
मस्जिदों से भी बुलाई गई है भीड़
गौरतलब है कि 10 जून को भी मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने गंगा स्नान और बरेली में हिंदू पूजा के लिए लगने वाले चौबारी मेले के चलते स्थगित कर दिया था. अब दोबारा से उन्होंने आने वाले शुक्रवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है. कुछ मस्जिदों से भी भीड़ को आने के लिए कहा है.