
Network Today
कानपुर में एक दरोगा ने पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ता देख साथी पुलिसकर्मियों ने रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां दरोगा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दरोगा के जहर खाने की बात सामने नही आई है। निलंबित होने के बाद से परेशान रहता था।

एक माह पहले एसपी ने किया था निलंबित
घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के बिधनू थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह पर बीते एक माह पूर्व रोड किनारे चल रहे मौरंग धुलाई के अवैध ट्यूबवेल संचालक के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा था। इस पर कानपुर एसपी आउटर ने बीते 17 सितंबर को दरोगा अनूप सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही मामले की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी थी। अभी मामले की जांच चल रही है।