
Network Today
कानपुर । गौशाला चौराहे पर भारतीय महिला उद्यमी परिषद द्वारा शरबत वितरण किया गया इस भीषण और प्रचंड गर्मी को देखते हुए न केवल शरबत वितरण किया गया साथ ही गर्मी में निरंतर कार्य कररहे रिक्शा चालकों और आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को धूप से बचने के लिए अंगोछे का भी वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में संस्था की चेयरपर्सन पद्मा शुक्ला, डॉक्टर जिया राजपूत ,अध्यक्ष शशि ठाकुर ,उपाध्यक्ष स्वर्ण कांति, महामंत्री हिमानी शुक्ला के साथ लता सिंह अन्नपूर्णा यादव सीमा शुक्ला डॉक्टर शारदा शर्मा मौजूद रहे।