
Network Today

लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को जीत मिली है। समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिनेश लाल यादव को जब भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था तब विरोधी दल के नेता उनके गाने और फिल्म का वीडियो शेयर कर उनका मजाक उड़ाते भी नजर आए थे। उन्हें नचनिया तक कहा गया था। अब अभिनेता और सांसद रवि किशन ने जवाब दिया है।
दिनेश लाल यादव ने समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में धर्मेन्द्र यादव को चुनाव में हरा दिया है। चुनाव में मिली ‘निरहुआ’ की जीत पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि “नचनिया नहीं बोलना था सपा के दिग्गजों ये गलती कर बैठे। हम लोग मॉ सरस्वती के बच्चे हैं, कला का प्रदर्शन कर परिवार चलाया, समाज में खड़े हो पाए। आप लोग नचनिया बोल दिए, हार का ये भी एक और बड़ा कारण था। आपने हम पर कटाक्ष कर भोजपुरी समाज को दुख पहुंचाया।”