
कानपुर देहात.सिकंदरा में आलमपुर गांव के पास नहर में ढाबे में काम करने वाले 50 वर्षीय जयगोपाल उर्फ पप्पू का शव मिला। स्वजन ने हत्या कर नहर में शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही।
जयगोपाल गुरुवार शाम को बाजार जाने की बात कह घर से निकला था। रात में न आने पर पत्नी अनीता ने ग्रामीणों संग खोजबीन की पर कोई पता न चला। शुक्रवार सुबह नहर में शव मिला तो ग्रामीणों ने पहचान की। सीओ रविकांत गौड़ पहुंचे व जांच की। पत्नी अनीता ने बताया कि कई दिन से पति घर पर ही थे व ढाबे नहीं गए थे। आशंका है किसी ने हत्या कर शव को यहां डाल दिया है। परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। हर बिंदु पर जांच होगी।