
कानपुर। 2010 बैच की आइएएस अफसर नेहा शर्मा ने डीएम के पद पर रविवार शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कोरोना टीकाकरण, कंबल वितरण, कोरोना संक्रमितों के उपचार और अलाव की व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव आचार संहिता तोड़ेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी। स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि भय मुक्त वातावरण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना प्राथमिकता है। नामांकन की तैयारियां हो गई हैं। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी निर्धारित हो गया है। प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए यह सुनिश्चित करूंगी। अभी प्रथम डोज 93 प्रतिशत और सेकेंड डोज 70 प्रतिशत लोगों को लग पाई है। हमारा लक्ष्य है कि प्रथम डोज शत-प्रतिशत लोगों को जल्द से जल्द लग जाए। किशोरों को वैक्सीन लगवाने का अभियान भी तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ डा. महेंद्र कुमार, एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व दयानंद प्रसाद, एडीएम भू-अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी यशवंत सिंह उपस्थित रहे।