
Network Today
कानपुर. शहर में फैले डेंगू से नवजात शिशुओं के बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आगे आई है। भाजपा कानपुर महानगर उत्तर के बैनरतले शुक्रवार को मच्छरदानी का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों ने हैलट अस्पताल में पहुंचकर नवजात शिशुओं को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरित की।

गंदगी न फैलने दे
इस अवसर पर सुनील बाजार ने नवजात शिशुओं के परिजनों से आग्रह किया कि वह बच्चों का विशेष ख्याल रखें। कोमल त्वचा होने के कारण मच्छरों उन्हें अतिशीघ्र शिकार बना लेते हैं। उन्हें मच्छरदानी से ढक कर रखें। यहां से जाने के बाद घर पर भी उनकी सुरक्षा का समुचित ध्यान रखें। अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दे, घर में कीटाणुनाशक का इस्तेमाल करते हुए स्वच्छता का वातावरण बनाए रखें। जलभराव से ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं, इसलिए मच्छरों को पनपने का अवसर नहीं देना है, मच्छरों से बचाव ही डेंगू को रोक सकते है।
छोटे बच्चों का रखें विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि इस समय महानगर में डेंगू का प्रकोप जोरों पर है। हर दिन बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू का वायरस हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। छोटे बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है और इसका बचाओ ही एकमात्र सुरक्षा का उपाय है।