नरेश चंद्र त्रिपाठी बने अध्यक्ष और अनुराग श्रीवास्तव महामंत्री घोषित

कानपुर। बार एसोसिएशन की 21 पदों की कार्यकारिणी के लिए बुधवार को अध्यक्ष और महामंत्री के परिणाम जारी कर दिए गए । मतगणना के बाद नरेश चंद्र त्रिपाठी को अध्यक्ष और अनुराग श्रीवास्तव को महामंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया । पुलिस सुरक्षा में दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को घर भेजा गया । गुरुवार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री प्रकाशन के मतपत्र गिने जाएंगे । एल्डर्स कमेटी के मुताबिक वक्त रहा तो अन्य पदों के मतों की भी गणना होगी ।

बार एसोसिएशन में मतपत्रों की गिनती शुरू होती इससे पहले बार एसोसिएशन परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया था । इसके साथ ही बार एसोसिएशन लान में भी आवाजाही रोक दी गई थी । लान से लगे करीब 30 से ज्यादा वकीलों के चेंबर बंद करा दिए गए थे। शताब्दी गेट से प्रवेश और यहां स्थित 17 चेंबर भी बंद करा दिए गए थे। यह पूरा परिसर पुलिस के हवाले था। मतगणना में लगाए गए लोगों के साथ ही एल्डर्स कमेटी और पदाधिकारियों को जांच पड़ताल के बाद ही मतगणना स्थल राजीव महाना हाल में जाने दिया गया । सुबह दस बजे से मतगणना शुरू हुई । सबसे पहले मतपत्रों को अलग-अलग किया गया जिसमें दोपहर के तीन बज गए थे । इसके बाद 3:30 बजे मतगणना शुरू हुई । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी । मतपत्रों की गिनती समाप्त होने पर नरेश को 1764 मत प्राप्त हुए थे । उन्होंने लगभग एक हजार मत से जीत हासिल की । उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार द्विवेदी को 762 मत मिले । महामंत्री पद के लिए गिनती शुरू हुई तो शुरूआत में अनुराग श्रीवास्तव, आदित्य कुमार सिंह और रामजी दुबे के बीच त्रिकोणीय संघर्ष दिखायी दिया । हालांकि जैसे जैसे गिनती समापन की ओर थी, अनुराग की जीत साफ दिखायी देने लगी । उन्हें 955 मत मिले जबकि आदित्य को 773 मत प्राप्त हुए । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में घर भेजा गया है । गुरुवार की सुबह नौ बजे से अन्य पदों के लिए मतगणना आरंभ होगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button