
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर में शनिवार को नगर निगम ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोतीझील लॉन में आयोजित किया गया।
Ceremony: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद आज चुने गए तमाम नव निर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह था. आज कानपुर (Kanpur) में शहर की’ अम्मा सरकार” के शपथ ग्रहण का शानदार समारोह हुआ, ये शपथ ग्रहण समारोह आज कानपुर में मोतीझील लॉन में हुआ, जिसमें महापौर समेत 110 पार्षद ने अपने पद की शपथ ली।
सुबह 10.30 मिनट से इस समारोह का शुभारंभ हुआ. समारोह में शामिल होने वाले मेहमान आयोजन स्थल पर पहुचे . इस अवसर पर नगर निगम और मोतीझील को केसरिया रंग बिरंगे झंडों से सजाया गया था ।जहां मंच पर शपथ लेने से पूर्व नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे ने पंडाल में मौजूद अपने पति के पैर छूकर शपथ ग्रहण करी।इस दौरान कमिश्नर डा.राज शेखर ने नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्षमता से ज्यादा लोग पहुंच गए जिसके चलते समारोह में अव्यवस्थाओं भारी रहीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान,विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, शलिल विश्नोई, राहुल बच्चा सोनकर, अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वही नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सतीश महाना का गुट पूरी तरह से हावी रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान “जिसके साथ जमाना है,उसका नाम महाना है”जैसे नारे लगते रहे। जिसके चलते नारों के बीच ही महापौर प्रमिला पांडे व नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ लेने पड़ी।