उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े, स्कूलों के लिए योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

सचिन त्रिपाठी

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 226 केस दर्ज किए गए

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

यूपी में स्कूलों के लिए गाइडलाइन तो पहले भी जारी की गयी थी । अब राज्य सरकार ने लखनऊ और एनसीआर इलाकों में मास्क को अनिवार्य कर दिया था. आपको बतादे की सीएम योगी ने भी कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने पर जोर दिया जाए.

अब जो नई गाइडलाइन जारी की गई है वो  NCR के नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत और लखनऊ के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ़ के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1122 एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 226 केस दर्ज किए गए हैं. अभी उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1122 एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं. यहां भी एनसीआर वाले इलाकों में कोरोना के मामले ज्यादा आते दिखे हैं.स्कूलों में भी बच्चों के संक्रमित होने का सिलसिला देखा गया है.

ये भी जानकारी दी गई है कि अब हैंड वाश, हैंड सैनिटाइज़ के बाद ही स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को एंट्री दी जाएगी. ऐसे में कोरोना नियमों का पालन हो,

दिल्ली में स्कूलों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके मुताबिक किसी के संक्रमित होने पर सिर्फ स्कूल की उस बिल्डिंग या फिर विंग को बंद करने की जरूरत है. अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो वो अपने स्तर पर विद्यालय को कुछ समय के लिए बंद रख सकता है

इसके लिए सरकार द्वारा सख्ती कर दी गई है. यूपी के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं.

अब इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए ये गाइडलाइन जारी की है. वैसे यहां भी दिल्ली की तरह बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद करने पर जोर नहीं दिया जा रहा है. पाबंदियों से ज्यादा सुरक्षा पर जोर है, इसी वजह से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा फोकस है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button