
Network Today 8-05-2024
कानपुर,यूपी। श्री राम जन्म भूमि न्यास की अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास सोमवार को नारायणा कॉलेज पहुचे। एमडी अमित नारायणा मेडिकल कालेज पहुचे ।एमडी अमित नारायणा और निदेशक उदित ने उनका स्वागत किया ।
यहा नगर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अख़बरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने कमल नयन दास से आशीर्वाद लिया।
महंत दास ने कहा कि जो धर्म के मार्ग पर चलता है उसको विजय जरूर मिलती है।
इस दौरान उन्होंने नगर के विकास कार्यो के सम्बंध में जानकारी दी।