
Network Today
कानपुर, यूपी। श्री धनवंतरी सेवा समिति एवं गोपाल आयुर्वेदिक स्टोर के सहयोग से आयुर्वेद चिकित्सा को जन जन तक उसकी उपयोगिता आहार विहार और जीवन शैली के महत्व को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए आज आयुर्वेद मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशाल मार्केट पुलिस चौकी चकेरी लाल बंगला में किया गया। आयुर्वेद शिविर का उदघाटन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी जनपद उन्नाव के डॉक्टर कप्तान सिंह ने भगवान धनवंतरी जी के पूजन अर्चन गुणगान के साथ आयुर्वेद चिकित्सको के साथ किया।डॉक्टर कप्तान सिंह ने कहा आयुर्वेद के शिविर के माध्यमों से धरातल पर आम जनमानस को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ आहार विहार की जानकारी देकर रोगों में उपचार और रोगों से बचाव की जानकारी देकर लाभान्वित कार्य कर आयुर्वेद को घर घर तक पहुंचा रहे है।आयुर्वेद निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य जांचे शुगर बीपी,ब्लड ग्रुप,सीबीसी ईसीजी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 133 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण , जांचों के अनुसार रोगों में आयुर्वेद चिकिस्तको। द्वारा परामर्श एवं दवाओ का वितरण किया गया। शिविर में राय श्री के डॉक्टर सिदार्थ मित्तल डॉक्टर मनीष यादव डॉक्टर संदीप भाटी ,डॉक्टर सर्वेश भारती डॉक्टर सुधीर पांडेय कानपुर देहात, वैद्य विनय श्रीवास्तव,डॉक्टर राम बाबू , दंत चिकित्सक डॉक्टर विष्णु मिश्रा डॉक्टर पूजा वैद्य के के दुबे ,जितेंद्र अग्रवाल सुरेश श्रीवास्तव साहू, दिनेश साहू,जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद जड़ी बूटियों के परामर्श दाता राजेश शुक्ला ने मोटे अनाज की उपयोगिता एवं महत्व के साथ बताया मोटे अनाज के उपयोग से हम कई रोगों से बचाव कर सकते है। शिविर में एम डी पैथ के रवि राज, आदर्श ने जांचों में सहयोग किया । ।इस शिविर में ज्यादा तर लोग कमर ,स्पाइन,और बवाधीर से संबंधित रोग लोग एवं उच्च रक्तचाप,शुगर एवं पेट रोगों से संबंधित के साथ चर्म रोग, स्वास,खांसी, जुकाम, मोटापा थायराइड, घुटनों,जोड़ो के दर्द ,कमर दर्द के रोगी आए।।। शिविर में राजेश शुक्ला जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद जड़ी बूटियों के परामर्श दाता को श्री धनवंतरी सेवा समित द्वारा भगवान धनवंतरी जी की फोटो भेट की गई।शिविर का आयोजन श्री धनवंतरी सेवा समित,गोपाल मित्तल और अमित श्रीवास्तव ने किया।