जनसम्पर्क में यात्रा में जोरदार समर्थन मिल रहा लोगो का जगह जगह फूलो से होरहा स्वागत
मोहित कुमार, संवाददाता
कानपुर।गोविंद नगर विधानसभा विधायक श्री मैथानी ने जनसंपर्क की शुरुआत खोया मंडी चौराहा से होते हुए 123/522 वाला हाता होते हुए रेलवे लाइन व मस्जिद वाली गली होते हुए पंकज चौहान वाला हाता व थाने के पीछे की लाइन होते हुए उचवा होते हुए राम आसरे वाली गली होते व नंगू वाला हाता होते हुए चार खंबा में मोदी जी की वर्चुअल रैली को भी विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को सुना । वर्चुअल समापन पर विधायक ने बताया कि जनसंपर्क के उपरांत फजलगंज चार खंबा कुआं पर ही दो कांग्रेसी नेता को अपनी पार्टी में शामिल किया। जोकि प्रधानमंत्री की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए है।
विधायक ने बताया कि लगातार जनसंपर्क के क्रम में फजलगंज के अनेकों अनेक गलियों का भ्रमण करते हुए कई बस्तियों में भी जनसम्पर्क किया।
विधायक ने बताया कि जनसंपर्क करने से लोगों के अंदर उत्साह का वर्धन हो रहा है जिससे जनता बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रही है। जनता अपने प्रत्याशी का पुष्प वर्षा कर के माला पहनाकर मिठाई खिलाकर प्रत्याशी का स्वागत कर रही है।
उक्त जनसंपर्क एवं मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, शशिकांत शर्मा, राजू, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, सतीश, हरविंदर सिंह, राजेश चौहान, सुनील निगम, राजेश चौहान, शिवम बाजपाई, शंकर चौहान, शिवम सिंह, राजीव दीक्षित, सोनू दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।