
जी पी अवस्थी , Network Today,25 नवंबर 2023,
अपडेटेड 8:00PM IST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल के अपने दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं. पीेएम ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं.
पीएम मोदी तेजस में उड़ान भरते हुए देखिये ये वीडियो..👇
https://youtube.com/shorts/rCcNA05vTNc?feature=shared
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’
पीएम मोदी तेजस में उड़ान भरते हुए देखिये
पीएमओ के मुताबिक, उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि, ‘प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा करेंगे और दौरा करेंगे, जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है.’
भारतीय वायु सेना ने हाल ही में 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सरकार हाल ही में 12 उन्नत SU30 एमकेआई लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सरकार के स्वामित्व वाली हाल को एक टेंडर जारी किया था