
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। चौथे दिन गुरुवार को सदन में महिलाओं पर होने वाले अपराध समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ जो हो रहा है, वो सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकता। मैं आज सरकार का विरोध नही कर रहा हूं पर कुछ ऐसी जगहें है जहां के नाम ले लें तो घटना याद आ जाती है। हाथरस जैसी घटना सवाल है। ऐसा नहीं है कि मैं सरकार पर सवाल उठा रहा हूं। हमारी भी सरकार में महिला अपराध से जुड़ी बहुत सी घटनाएं हुई हैं। हमको इस के बारे में मिलकर सोचना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज महिलाओं के बारे में चर्चा करें तो बहुत समय बीत जाएगा। आज का दिन ऐसा है कि सरकार को नाराज़ नही करना है। घटनाओं की चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन जब घटना अखबारों, टीवी पर चल जाये तो सोचना हमारी मजबूरी है। मुरादाबाद जैसी घटना जिसमे एक बेटी को बिना कपड़ों के सड़क पर चलना पड़ा, ये हमको सोचना है। मेरा सरकार को सुझाव है कि समाजवादी सरकार में स्थापित महिला हेल्पलाइन 1090 को हाईटेक किया जाए। साथ ही वॉट्सऐप, ईमेल से शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा दी जाए।