
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ,यूपी। 14 अगस्त, लघु शास्त्र निर्माणी के कीड़ा ग्राउंड में लगी हथियारों की प्रदर्शनी का युवाओं और बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया बच्चों ने रिवाल्वर, एलएमजी, कार्बाइन, मशीन गन, पिनाका रॉकेट, सारंग तोप,धनुष तोप, को देखकर वह समझ कर देश सेवा का जज्बा भी अपने अंदर उत्पन्न किया, युवाओं,बच्चों व महिलाओं ने हाथों में हथियार पकड़कर खूब फोटो भी खिंचवाई।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीयों ने देश की सुरक्षा के लिए हथियारों का निर्माण करके अपनी सैन्य ताकत से पूरे विश्व में अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, निर्माणी के अधिकारियों ने बताया कि अभी हम उन हथियारों का ट्रायल कर रहे हैं जो पूरी दुनिया को हमारी ओर आकर्षित कर लेगी तथा हमारी सेना के पास सबसे आधुनिक हथियार होंगे ।

कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हथियारों की प्रदर्शनी का समापन अरमापुर नारी कल्याण समिति की निदेशक श्रीमती नीलिमा चौधरी एवं अध्यक्षा श्रीमती सीमा सिंह ने किया, वही प्रदर्शनी का आखिरी दिन होने पर बड़ी संख्या में लोग हथियारों की प्रदर्शनी को देखने आये ।
वही अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर अंजलि शर्मा भी आई उन्होंने सभी सेना के हथियार देखे उन्होंने ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सबसे खास जो सिविलियन के लिए बनी .32 “प्रबल” रिवॉल्वर सबसे अच्छी लगी।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर रुचिका यादव ( सचिव ) श्रीमती पूनम देवी कार्यकारी निर्देशक अजय सिंह, महाप्रबंधक संदीप कन्हाई, सीके मंडल, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, कार्य प्रबंधक अरुण कस्तवार,अनुज तिवारी, ज्ञानेश्वर कुमार, आर्यन शर्मा आदि उपस्थित रहे।