
Network Today
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के गांधीनगर में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। यूपी विधानसभा चुनाव की तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में अबतक की सबसे प्रचंड जीत के बाद भाजपा सरकार भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह सहित भाजपा शासित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
मैनपुरी लोकसभा तथा रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव तथा निकाय चुनाव की तैयारियों की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गुजरात विधानसभा में किये गए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार ने अपना रंग दिखाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में हुए प्रचार की बदौलत भाजपा वहां 182 में से 157 सीटें जीतने में सफल रही तो गुजरात चुनाव में योगी का स्ट्राइक रेट भी 80 प्रतिशत रहा।