
Network Today
दिल्ली।भारत को फ्रांस से राफेल बेड़े का 36वां आखिरी विमान भी मिला, UAE में मिड–एयर रिफ्यूलिंग कराने के बाद पहुंचा।
36 IAF राफेल विमानों में से अंतिम राफेल भारत पहुंचने के लिए फ्रांस से उड़ान भरने के बाद UAE वायु सेना के टैंकर विमान से ईंधन भरने के बाद भारत में उतर गया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है । आखिरी राफेल विमान की लैंडिंग के साथ ही देश को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पूरी हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 36 राफेल विमानों में से आखिरी राफेल भारत पहुंचने के लिए फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई एयरक्राफ्ट से आसमान में ही इंधन प्राप्त किया और इसके बाद भारत में उसकी लैंडिंग हुई. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी है. बता दें कि फ्रांस सरकार ने 35 राफेल विमानों की पूर्ति कर दी थी और 36वें के लिए काफी समय से इंतजार हो रहा था.
अब देखने वाली बात होगी कि इस आखिरी राफेल विमान की तैनाती कहां होती है. इससे पहले भारत आ चुके 35 राफेल विमानों को हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है. बताया गया कि 36वें राफेल में इसलिए देरी हुई क्योंकि इसमें कुछ और लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.