Trending

दुबई की फ्लाइट से बैग में भरकर लाया 10 विदेशी एयरगन, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दबोचा

Network Today

दुबई से 10 विदेशी एयर गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज लेकर एक यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की नजरों से बचते हुए यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। जिस पर कस्टम टीम ने यात्री को पकड़ लिया और उससे 10 विदेशी गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज जब्त करके जेल भेज दिया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल उड़ान आइएक्स-194 मंगलवार को सुबह करीब 10:45 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी थी। यहां विदेश से आने वाले यात्री कस्टम व अन्य प्रक्रिया के बाद बाहर निकल रहे थे। इस बीच कस्टम की टीम की नजर एक यात्री पर पड़ी। यह यात्री हाथ में बैग लेकर ग्रीन चैनल से गुजरने का प्रयास कर रहा था। कस्टम टीम ने यात्री को ग्रीन चैनल पर ही रोक लिया। यात्री ने अपना पासपोर्ट दिखाया इस पर कस्टम टीम ने बैग की जांच कराने को कहा।

पहले तो यात्री बैग की जांच कराने से इंकार करता रहा। लेकिन कस्टम की टीम यात्री को पूछताछ के लिए अपने साथ एक दूसरी जगह पर ले गई। बैग खोला तो उसमें 10 विदेशी एयरगन निकली। कस्टम टीम ने यात्री से उसकी जानकारी देने वाले घोषणा पत्र की मांग की। जिस पर यात्री घोषणा पत्र नहीं दिखा सका। ऐसे में कस्टम की टीम ने यात्री को कस्टम एक्ट, बैगेज व आर्म्स रूल्स के अंतर्गत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष पेश किया। जहां से यात्री को जेल भेज दिया। यूपी व उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्री को प्रतिबंधित सामान का घोषणा पत्र भरना होता है। लेकिन इस यात्री ने घोषणा पत्र नहीं भरा था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button